राजनीतिक पृष्ठ भूमि :-
छात्र जीवन से ही समाज के गरीब व असहाय लोगो की मदद करने के लिए कार्यरत रहें। राजनीतिक जीवन मे आने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया व अपने निकट स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उरई जनपद जालौन में आने गरीब व असहाय लोगो की आर्थिक मदद व उनके इलाज के लिए हर संभव मदद का प्रयास निरन्तर करते रहे और यह प्रयास कई वर्षों से निरन्तर जारी रखा है। 2013 से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जिम्मेदारी से अपने कार्यों को करने का प्रयास किया।
मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत रहे व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन याजनाओं से लाभान्वित कराने का प्रयास किया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विकास कुमार श्रीवास्तव बुंदेलखण्ड की जमीन पर पले बढ़े और बुंदेलखण्ड के विकास के लिए तत्पर है। युवाओं के लिए बुंदेलखण्ड क्षेत्र में विकास में हमेशा अग्रणी रहने के कारण लोग उन्हे प्यार से ’विकास बाबा’ कहते है। खासकर युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य है। वह कहते है कि विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहां युवा सर्वाधिक है और बुंदेलखण्ड भी उसी का हिस्सा है जहां युवाओं की अच्छी खासी संख्या है। युवा आगे भी बढ़ना चाहते है लेकिन उनका कोई मार्गदर्शक नहीं है जो उन्हें आगे बढ़ा सके।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज युवाओं के लिए काम कर रहे है उनका मिशन ही युवाओं को आगे बढ़ाना है। मैं भी प्रधानमंत्री के इस मिशन को आगे बढ़ाना चाहता हूं ताकि हमारे बुंदेलखण्ड के युवा अपनी जिंदगी बर्बाद न करें। शिक्षा, कला, संस्कृति और खेल में बुुंदेलखण्ड के युवाओं को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र का युवक भी भारतीय क्रिकेट टीम में खेलें ज्यादा से ज्यादा युवा आईएएस, पीसीएस की बनकर बुंदेलखण्ड को गौरान्वित करें। कला क्षेत्र में भी यहां के युवक बुंलदियों को छू लें यह मेरा सपना हैं लेकिन यह तभी संभव होगा जब यहां का नौजवान जागरूक होगा।
“युवा सोच”
‘‘उठो जागो और तब तक न रुको जब कि आगे लक्ष्य तक न पहुंच जाओ।’’ स्वामी विवेकानंद का यह सूत्र भारतीय युवाओं के लिए वास्तविक अर्थों में ध्येय वाक्य है। देश की आबादी में 65 प्रतिशत युवा हैं। विश्व में युवाओं की सर्वाधिक संख्या भारत में है। युवा शक्ति अपने आप में अपार ऊर्जा के भंडार का पर्याय है। आवश्यकता युवाओं की योग्यता और क्षमता का पहचान कर उसके अनुरूप उन्हें अवसर दिलाना सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। लेकिन इसके फलितार्थ सही रूप में सामने लाने के लिए आवश्यकता है एक ऐसे मंच की जिससे युवा उचित और सटीक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।
युवा नैसर्गिक तौर पर आदर्शवादी होते हैं। लेकिन ऊर्जा और गतिशीलता के कारण उनमें भटकाव का शिकार होने की भी गुंजाइश बहुत रहती है। भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रवादी सोच के अंतर्गत युवाओं की आदर्शवादी भावना को उददीप्त बनाये रखने और उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए क्रिया कलाप संचालित करता है। युवाओं की सोच को रचनात्मक धरातल प्रदान करने में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने महती भूमिका निभाई है और संगठन इस दिशा में अपने प्रयासों को और सघन व तीव्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
युवाओं के एक वर्ग में आज नशाखोरी जैसी बुराइयां पनप रहीं हैं जो इस ऊर्जा भण्डार के क्षय का कारण बन रही हैं। दरअसल यह इसलिए हो रहा है कि ऐसे युवा उदात्त विचारों की प्रेरणा देने वाले महापुरुषों की स्मृतियों से दूर हैं। युवाओं को ग्लैमर की दुनियां में भटकने से रोककर महापुरुषों को जानने और उनके अनुकरण के लिए प्रेरित करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिसे पूरी गंभीरता से निभाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा कृत संकल्पित है। इस प्रयास से युवाओं के बहक कर अपराध की गलियों में चले जाने की आशंकाएं भी न्यूनतम होगीं।
बेरोजगारी देश में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है। जिसकी पीड़ा में भ्रष्टाचार और अधिक वेदनाकारी योगदान कर रहा है। इससे पार पाने के लिए सिर्फ सरकारी नौकरियां विकल्प नही हो सकती क्योंकि इन्हें सृजित करने की एक सीमा है। युवाओं को कैरियर गाइडेंस की जरूरत है। इस वेबसाइट का प्लेटफार्म उन्हें इस बारे में व्यापक सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध होगा। साथ ही साथ अपने पुरुषार्थ से सफलता की गाथा लिखने वाले युवा उद्यमियों से सीधे संवाद की आयोजना भी की जायेगी जिससे उन्हें स्वालंबन के लिए अवलंब मिल सकेगा।
सरकार के समाज निर्माण के अभियान और कार्यक्रमों में युवाओं की सहभागिता उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है। भारतीय जनता युवा मोर्चा इस दायित्व के प्रति भी सचेत है। कौशल विकास कार्यक्रम का लाभ सही तरीके से युवाओं को मिले इस पर संगठन निगाह रखेगा। पर्यावरण सुरक्षा, नागरिक चेतना के विकास और स्वच्छ भारत जैसे अभियानों में युवा शक्ति का सक्रिय सहयोग होना चाहिए। भ्रष्टाचार, जातिवाद, दहेज प्रथा और महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसी कुरीतियों का उन्मूलन युवाओं के प्रयासों से ही संभव है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की है जिसमंे युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकते है। इसमें 22 इन्ड्रस्टीज की गई है युवाव जिसमें चाहे प्रशिक्षण लेकर काम कर सकता है। इस बारे में युवाओं को जागृत करने की जरूरत है। युवा किसी देश और समाज को शिखर पर ले जा सकते हैं। भारत को पुनः एक बार विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठापित करना है और यह सपना तभी पूरा होगा जब युवा इसके लिए आगे आयेगें। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंशी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इन उददेश्यों के लिए मुहिम छिड़ गई है। प्रदेश के प्रत्येक युवा से आवाहन है कि वे इसमें जुड़े और अपने जीवन को सार्थक करने की अनुभूति संजोयें।
मैं पार्टी का सेवक हूं। मैं पार्टी की सेवा पूरी निष्ठा और लगन से सदा करूँगा।